लखनऊ: बाहुबली और पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी (Former BSP MLC Ramu Dwivedi) की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तारी का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. शनिवार तड़के देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने शराब व्यापारी संजय केडिया (Liquor trader Sanjay Kedia) पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में नई तहरीर लेकर रामू की गिरफ्तारी की. रामू की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
रामू द्विवेदी का आपराधिक इतिहास
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के बटलर हॉस्टल से देवरिया के रामू द्विवेदी का आपराधिक इतिहास शुरू होता है. रामू सपा के बाहुबली पूर्व विधायक अभय सिंह (Former MLA Abhay Singh) और जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) दोनों के शूटर (Shooter) थे. बाद में विवाद होने पर रामू द्विवेदी बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ चले गए. धनंजय की मदद से रामू बहुजन समाज पार्टी से एमएलसी बना. चौरी-चौरा थाने के हिस्ट्रीशीटर रामू पर लखनऊ में 1996 से 98 के बीच हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया में रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसी कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.