लखनऊ: भाजपा के संत कबीर नगर से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद एक विवादित ट्वीट किया है. बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का पिछले साल पार्टी विधायक के साथ जूता कांड को लेकर नाम चर्चा में आया था.
'शरद त्रिपाठी ने संबित पात्रा को गिनाये जीरो'
शरद त्रिपाठी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. ट्वीट में पूर्व सांसद ने संबित पात्रा का नाम लिखते हुए, यह लिखा है कि ''संबित जी याद कर लीजिए कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं वरना कल से कुछ लोग बार-बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.
पूर्व भाजपा सांसद का ट्वीट. विवादित ट्वीट पर शरद त्रिपाठी की सफाई
शरद त्रिपाठी के इस विवादित ट्वीट के बाद उन्होंने सफाई दी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है. इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. मेरे कथित ट्वीट में मैंने संबित पात्रा को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था, जो लोग हर डिबेट में मुद्दे को भटका कर इधर-उधर की बातें करते हैं.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी के ही पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्वीट करते हुए 20 लाख करोड़ में लगने वाले जीरो की संख्या बताई है. इससे पहले कई बार संबित पात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें हुई. डिबेट के दौरान वह जीरो नहीं बता पाए.