उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए राम मंदिर ट्रस्ट पर क्या बोले योगी, शाह, औवेसी और रामदेव - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

etv bharat
सीएम योगी ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के गठन के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.

By

Published : Feb 5, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 3:06 PM IST

13:24 February 05

राज नाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी बधाई

राज नाथ सिंह ने किया ट्वीट

पीएम ने भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए ट्रस्ट की घोषणा करके इस देश के करोड़ों भारतीयों की भावना का सम्मान किया है. इस ट्रस्ट में दलित समाज को प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक समरसता पर बल दिया है. इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं.

13:19 February 05

रामदेव ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद

रामदेव ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद.

रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर के लिए 67 एकड़ जमीन देकर ऐतिहासिक फैसला दिया है. इसके लिए पीएम मोदी और आमित शाह को मै धन्यवाद देता हुं. देश को पहला पीएम मिला है जो अपने आप को हिंदू कहने में गर्व महसूस करता है और संसद में खड़े होकर जय श्री राम को नारा लगाते हैं. पीएम ने श्री राम के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के साथ एक वर्ल्ड क्लास म्यूजिक बनना चाहिए और एक विश्वविद्यालय को निर्माण भी  होना चहिए.

12:41 February 05

दिल्ली के चुनाव को लेकर भाजपा परेशान

औवेसी ने राम मंदिर ट्रस्ट के निर्माण के गठन पर दी प्रतिक्रिया.

ओवैसी ने राम मंदिर ट्रस्ट के निर्माण के गठन पर दी प्रतिक्रिया

ओवैसी ने कहा कि हम कैसे भुल जाए कि हमारी मस्जिद तोड़ी गई थी. हम कैसे भुल जाए कि मस्जिद में मुर्तिया रखी गई थी. दिल्ली के चुनाव को लेकर भाजपा परेशान है. इसलिए दिल्ली चुनाव को लेकर राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट का गठन किया है.

12:21 February 05

आज का दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज भारत सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

आज का दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन 
भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री  जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता हूं. 
मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे.
आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है.

मंदिर के लिए 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी 
यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी. 
मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे.

आमित शाह ने पीएम मोदी को दी बधाई
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री को अनेक अनेक बधाई देता हूं.
 

12:03 February 05

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा

सीएम योगी ने श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.

सीएम योगी ने किया ट्वीट

'मोदी जी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद. 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा. जय श्री राम!

 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा. जय श्री राम!'

11:56 February 05

श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का एलान

नई दिल्ली:  आज दोपहर 1 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का एलान होगा. सुन्नी वक्फ बोर्ड भी एक ट्रस्ट का गठन करेगा. इसका नाम इंडो इस्लामिक कल्चर ट्रस्ट होगा.

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर के विकास के लिए एक योजना बनाई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने एक अहम फैसला लिया है कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. अयोध्या से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर सुहावल तहसील के घन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है. यह जगह अयोध्या से 18 किमी दूर है.  

Last Updated : Feb 5, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details