लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के पथ पर उत्तर प्रदेश की प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 30 अगस्त से होगा. 16 सितंबर तक लीग आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इसलिए रूपरेखा तय कर दी है. लीग में कानपुर, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर की टीमें शामिल होंगी. सबसे महंगी बोली पर कानपुर की टीम बन रही है, जबकि सबसे सस्ती बोली लखनऊ की टीम की लगी है. लीग में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की बोली 20 अगस्त को लखनऊ के एक निजी होटल में की जाएगी.
इस क्रिकेट लीग में सबसे सस्ती बोली लखनऊ की 5.25 करोड़ रुपए लगेगी. इसके अलावा वाराणसी को 6.50 करोड़ रुपये, गोरखपुर को 6 करोड़ रुपये, गौतमबुद्ध नगर को 5.75 करोड़ और मेरठ को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. कानपुर वी कार्प प्राइवेट लि. को 7.20 करोड़ रुपये, वाराणसी ज्वाइंट वेंचर ऑफ यान ट्रांसपोर्ट 6.50 करोड़ रुपये, गोरखपुर गौर संस 6 करोड़ रुपये, गौतमबुद्धनगर एनर्जी सॉल्यूशंस 5.75 करोड़ रुपये, मेरठ ज्वाइंट वेंचर ऑफ एविएशन इंडिया प्रा. लि. 5.50 करोड़ रुपये, लखनऊ ज्वाइंट वेंचर ऑफ इकाना स्पोर्ट्स प्रा. लि. एवं जीसी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलेपमेंट इंडस्ट्रीज प्रा. लि. 5.25 करोड़ रुपये तय की गई है. खिलाड़ियों की बोली 20 अगस्त को लखनऊ के ताज होटल में होगी.