लखनऊःख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (khwaja moinuddin chishti language university) में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है. यहां प्रवेश (admission ) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यानी, अगर आप अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं तो निराश मत होइए. अभी भी आपके पास मौका है. शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. प्रवेश समिति ने आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून (15 june) से बढ़ाकर 10 जुलाई (10 july) 2021 तक करने का फैसला लिया है.
दरअसल, इन्टरमीडिएट एवं स्नातक के परिणाम घोषित होने में हो रही देरी के चलते यह बदलाव किया गया. विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सौबान सईद ने बताया कि आवेदकों की प्रवेश संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट पर infoadmission.kmclu@gmail.com के माध्यम से हेल्प डेस्क सुविधा का आरंभ किया गया है. हेल्प डेस्क पर दिए गए मोबाइल नंबर द्वारा भी विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
छात्रों की समस्याओं की ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बैठक की. बैठक में प्रवेश समिति के सदस्य प्रो. संजीव कुमार त्रिवेदी, डॉ. नीरज शुक्ल, डॉ. अताउर रहमान आजमी, डॉ. मो. जावेद अख्तर एवं डॉ. तनु डंग उपस्थित रहे. बैठक के बाद यह फैसला किया गया. ईमेल आईडी के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर फोन करके अभ्यर्थी मदद प्राप्त कर सकते हैं. इन नंबरों पर सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.