रांची :रांची में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर पुलिस ठगों से बचने के लिए कई जागरुकता कार्यक्रम चला रही है, लेकिन अभी उसका असर दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है.
पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर ठगी
रांची के हेहल इलाके में ठगों ने एक सीसीएलकर्मी को निशाना बना लिया. साइबर अपराधियों ने झांसा देकर सीसीएलकर्मी से 65 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित सीसीएलकर्मी ने बताया कि उसे एक फोन आया था और पॉलिसी बंद होने का हवाला देकर उसके पैसे वापस कराने के नाम पर फरवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक 65 लाख की ठगी कर ली. सीसीएलकर्मी का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने पहले 25 लाख रुपये का हस्तांतरण कराया और फिर 41 लाख रुपये हस्तांतरण कराए.
पीड़ित सीसीएलकर्मी को ठगी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में फोन कर पॉलिसी के पैसे को लेकर जानकारी ली. पूछने पर बैंक वालों ने बताया कि इस तरह का कोई फोन पीड़ित के पास नहीं किया गया है तब पीड़ित सीसीएलकर्मी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.