लखनऊः राजधानी में लोग तेंदुए की दहशत से घबराये हुए हैं. लोगों की रातों की नींद हराम हुई है, दहशत के साये में उनका दिन गुजर रहा है. वजह ये है कि तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को अबतक कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर तेंदुए के न होने की जानकारी दी है. वन विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अब तेंदुआ नहीं है. लेकिन उसका भय अभी भी लोगों को रह-रह कर डरा रहा है.
गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित घनी आबादी वाले पहाड़पुर, कल्याणपुर और आदिल नगर में शनिवार की सुबह एक तेंदुआ कॉलोनी में घुस आया था. तेंदुए का कारनामा कई जगह सीसीटीवी में कैद हो गई थी. तो वहीं लोगों ने तेंदुए को देखकर उसको कॉलोनी से भगाने का प्रयास किया था. इसी बीच तेंदुए के हमले से अबतक करीब 15 लोग घायल हो चुके हैं. जिनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने भी तेंदुए को देखकर उसको कॉलोनी से भगाने का प्रयास किया था. इसी बीच तेंदुए के हमले में करीब 15 लोग घायल हो चुके हैं. जिनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा भी वन विभाग को जानकारी दी गई थी. वन विभाग द्वारा जाल फैलाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया था. लेकिन वो चंगुल से भाग निकला था.
अब 3 दिन बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं अपनी लापरवाही को छुपाते हुए सोमवार को वन विभाग की टीम ने एक प्रेस नोट जारी कर लोगों से कह दिया कि तेंदुआ लखनऊ में नहीं है. सावधानी को देखते हुए वन विभाग की टीम इंदिरा नगर और गुडम्बा इलाके में जगह-जगह गश्त भी की जा रही है.
वन विभाग डीएफओ डॉक्कर रवि कुमार सिंह की ओर से बताया गया है कि लखनऊ के तहत कुकरेल रेंज के तहत आदिल नगर एवं कल्याणपुर के आस-पास क्षेत्रों में करीब 36 घंटे से तेंदुआ नहीं देखा जा रहा है. 26 दिसंबर की सुबह और रात्रि में लगातार की जा रही गश्त में यह पुष्टि प्रवर्तन टीमों द्वारा की गई है. तेंदुआ कल्याणपुर, जानकीपुरम, सहारा स्टेट इलाके में वर्तमान में नहीं है. परंतु एहतियात के रूप में वहां 5 टीमों द्वारा वर्तमान में भी गश्त जारी है. स्थानीय लोगों की जानकारी और सतर्कता के लिए टीमों द्वारा पर्चों का वितरण किया जा रहा है, जिसमें आवश्यक सावधानियां और टीमों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं. इसके साथ ही बताया गया है कि लोगों द्वारा कई अन्य भ्रामक सूचनाएं भी सुनी जा रही है. जिसमें एक से अधिक तेंदुए की उपस्थिति शामिल है. जिसके बारे में अवगत कराया गया है कि सीसीटीवी फुटेज और गूगल मैप पर तेंदुए की समयवार स्थिति से एक ही तेंदुए का मूवमेंट विभिन्न स्थलों पर अलग-अलग समय पर प्राप्त हुआ है.
डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह के मुताबिक 24 दिसंबर की रात को 11 बजे जानकीपुरम के साठ फिटा रोड, दो घंटे बाद 25 को सुबह 1:00 बजे एसआर हॉस्पिटल एवं पूजा नर्सिंग होम के सीसीटीवी में कल्याणपुर, शाम 4:00 बजे प्रेजीडेंसी स्कूल, आदिल नगर में उसके बाद शाम 6:00 बजे कल्याणपुर के खाली प्लॉट में दिखाई दिया. इस तरह एक ही तेंदुआ का मूवमेंट विभिन्न स्थलों पर अलग-अलग समय में हुआ है. एक ही तेंदुए की पुष्टि प्रवर्तन टीमों द्वारा की गई है. चूंकि वन्य जीव तेंदुआ कम समय में ज्यादा दूरी तय करता है. इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि सुरक्षित मार्ग पाकर वह अपने स्थान पर वापस लौट सकता है.
वन विभाग के डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि 26 दिसंबर की रात को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड, जानकीपुरम कुर्सी रोड, आधार खेड़ा और तकरोही, छोटा भरवारा चिनहट समेत सेक्टर 4 विकास नगर में तेंदुआ देखे जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी. इस आधार पर वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया था. लेकिन किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई कि उन स्थानों पर तेंदुआ आया हुआ है. वन विभाग की टीम को मौके पर तेंदुए के कोई भी पैरों के निशान भी नहीं मिले हैं. लेकिन सावधानी के तौर पर वन विभाग की पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में गस्त शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- तेंदुए की दस्तक से घबराए स्थानीय लोग, सिपाही सहित 3 को किया लहूलुहान..देखें VIDEO
वन विभाग डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि जिन जगहों पर सूचनाएं मिली थी. उन स्थलों पर अलग-अलग टीमों द्वारा रात्रि में ही मुआयना किया गया. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से बात भी की गई. लेकिन कहीं पर भी तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई. न ही तेंदुए के कोई पग मार्ग या उसके हमले किए जाने की घटना प्रकाश में आई. उन्होंने कहा इन सभी चीजों को देखते हुए आगामी कुछ दिवसों तक अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया है कि भ्रामक और असत्य सूचना पर ध्यान न देते हुए कृपया जनमानस से इस संबंध में अपने प्रकाशन के माध्यम से अवगत कराने का कष्ट करें.