उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फॉरेंसिक रिपोर्ट से सुलझेगी महिला की मौत की गुत्थी - police inspector rahul rathore

राजधानी के चिनहट में हुई महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस दारोगा राहुल राठौर से भी पूछताछ कर रही है.

महिला की मौत की गुत्थी
महिला की मौत की गुत्थी

By

Published : Dec 7, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट स्थित ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रविवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस अभी महिला की मौत की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर महिला की हत्या की गई है. मृतक महिला दारोगा राहुल राठौर की करीबी बताई जा रही है. पुलिस मामले में राहुल राठौर से पूछताछ कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस ने ममता के पिता को घटना की जानकारी दी है. परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने सुसाइड नोट की पुष्टि करने के लिए हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से सलाह भी मांगी है. प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग ममता की है. हालांकि विशेषज्ञ की रिपोर्ट के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.


कुछ दिन से चल रही थी अनबन
पुलिस पूछताछ में दारोगा ने पुलिस को बताया कि ममता से उसकी कुछ दिन से अनबन चल रही थी. ममता किसी बात को लेकर परेशान भी थी. शनिवार रात में वह अपने कमरे में अकेले ही सो गई थी. देर रात ममता ने नौकरानी को फोन भी किया था और सुबह आकर समय से खाना बनाने के लिए कहा था. हालांकि, शनिवार देर रात से रविवार सुबह के बीच ममता और राहुल के बीच क्या हुआ था उसके बारे में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कर सकी है. इस पूरी घटना को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है.


यह है मामला
रविवार को गोली लगने से ममता सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. ममता के कान के पास गोली लगी थी. ममता और राहुल फरवरी माह से एक साथ रह रहे थे. राहुल ने पुलिस को बताया कि रविवार को ममता ने दरवाजा बंद कर लिया था. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर देखा कि कमरे में ममता लहूलुहान पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details