लखनऊ : पीजीआई थाने में तैनात दरोगा रविंद्र नाथ की मौत की गुत्थी अब फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगी. इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. पीजीआई इंस्पेक्टर ने दुर्घटना के बाद दरोगा के इलाज से जुड़ी सभी जानकारी मेडिकल बोर्ड को दी हैं. अब बोर्ड पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देगा. दरोगा के भाई ने दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज करने वाले अस्पताल प्रशासन और एक मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि दोनों की लापरवाही से दरोगा की जान गई.
एसीपी कैंट डॉक्टर बीनू सिंह के मुताबिक दरोगा के पैर में चोट लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूरे मामले पर मेडिकल एक्सपर्ट की राय मांगी गई है. इंस्पेक्टर केके मिश्र ने बताया कि दरोगा की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दरोगा के भाई की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
ये है मामला