लखनऊ:लखनऊ में आकर पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को नया घर मिल गया. लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 विदेशी छात्र छात्राओं को आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में रहने की व्यवस्था कर दी.
मरम्मत के चलते फंसी हुई थी प्रक्रिया
लखनऊ में विदेशी छात्रों को मिला नया घर, जानिए क्या है पूरा मामला
लखनऊ जिले में आकर अंग्रेजी, जैसे पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को शनिवार को नया घर मिल गया. लखनऊ विश्वविद्यालय ने 30 विदेशी छात्र छात्राओं को आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में रहने की व्यवस्था कर दी. लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न देशों (अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, फिजी और श्रीलंका) के 30 अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आज एचआरडीसी (यूजीसी) गेस्ट हाउस से नरेंद्र देव अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास में स्थानांतरित किया गया.
अभी तक इस छात्रावास में मरम्मत तथा नवीनीकरण का कार्य चल रहा था इसलिए इन्हें एचआरडीसी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. इस छात्रावास में इन छात्रों के लिए वाटर कूलर, वाशिंग मशीन, डीप फ्रीजर आदि की व्यवस्था की गई है.
छात्रावास के प्रोवोस्ट डॉ अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर छात्रावास परिसर में पीपल का एक पौधा भी लगाया गया तथा कुलपति ने विदेशी छात्रों से विस्तृत बातचीत की. इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर नलिनी पांडे, एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट प्रो मोनिशा बैनर्जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी, डॉ ओपी शुक्ला, डॉ महेंद्र अग्निहोत्री, डॉ सुचित स्वरूप, प्रोफेसर आरिफ अयूबी आदि उपस्थित रहे.
एलयू को लेकर बढ़ रहा रुझान
विदेशी छात्रों में लखनऊ विश्वविद्यालय को लेकर रुझान तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान शैक्षिक सत्र में यहां करीब 371 छात्र-छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किए हैं. इनमें ज्यादातर छात्र अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, श्रीलंका और अफ्रीकी देशों से हैं. एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों में इनकी ओर से ज्यादा रुचि दिखाई जा रही है. हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र यहां अंग्रेजी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस और मनोविज्ञान जैसे विषयों को पढ़ने के लिए भी आ रहे हैं.