उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर पर आए नए विदेश मंत्री, मुसीबत में करेंगे मदद - मोदी कैबिनेट

पूर्व आईएफएस अधिकारी जयशंकर विदेश मामलों की व्यापक समझ के लिए जाने जाते हैं. उन्हें मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्री बनाया गया है. एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहला ट्वीट किया और उसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सराहना की.

etv bharat

By

Published : Jun 1, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/ लखनऊ : भारत के नए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ट्विटर पर एक्टिव हो चुके हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में लिखा कि वह निवर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के तय किए मानकों को आगे ले जाएंगे. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया.

बता दें कि सुषमा स्वराज अपनी सक्रियता और मुसीबत में मदद करने को लेकर कभी पॉपुलर रहीं थीं. जब सुषमा स्वराज ने गुरुवार को विदेश मंत्री के तौर पर अपना आखिरी ट्वीट किया था तो उनके मुरीद मायूस हो गए थे. कुछ लोगों ने जहां सुषमा स्वराज को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे, तो वहीं कुछ लोगों ने उनको मंत्री बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू कर दिया था. कुछ फैन्स ने बतौर विदेश मंत्री सुषमा के काम की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी बताया, तो कई लोगों ने भारतीय राजनीति में सक्रिय रहने की गुजारिश की थी.

Last Updated : Jun 1, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details