लखनऊ :विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी का पक्ष मीडिया में रखने के लिए तीन प्रवक्ता नियुक्त किए हैं. इस तरह बहुजन समाज पार्टी में औपचारिक रूप से पहली बार प्रवक्ता की नियुक्ति की गई है.
इससे पहले कभी भी बहुजन समाज पार्टी में औपचारिक रूप से किसी भी प्रवक्ता का नाम घोषित नहीं किया गया था. कई बार तमाम विषयों पर बहुजन समाज पार्टी का पक्ष लेने में मीडिया को काफी परेशानी होती थी. अब बहुजन समाज पार्टी ने तीन प्रवक्ता नियुक्त कर दिए हैं.
ये बने तीन प्रवक्ता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज धर्मवीर चौधरी, डॉ. एमएच खान, फैजान खान को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सतीश चंद्र मिश्र ने तीन प्रवक्ता नियुक्त किए जाने की जानकारी मीडिया को दी है.
यह भी पढ़ें :मस्जिद में तिरंगा फहराने पर विवाद: वसीम रिजवी बोले- अपनी मस्जिद लेकर हिंदुस्तान से बाहर चले जाएं
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता और मीडिया तक अपनी बात सही ढंग से पहुंचाने को लेकर मायावती ने यह बड़ा फैसला किया है. विधानसभा चुनाव से पहले मायावती ने तीन पार्टी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
इससे पहले कभी भी बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रवक्ता नियुक्त नहीं किए गए थे. अब माना जा रहा है कि मीडिया में सही ढंग से बसपा की बात आए और मीडिया में चल रही खबरों पर बसपा की तरफ से पक्ष लेने को लेकर मायावती ने यह बड़ा फैसला किया है.
बहुजन समाज पार्टी में सिर्फ मायावती ही मीडिया के सामने आती रही हैं. वह भी जब कोई महत्वपूर्ण मुद्दा होता था. इसके अलावा वह कभी-कभार प्रेस कॉन्फ्रेंस करतीं हैं और सामान्य तौर पर वह न्यूज़ एजेंसी को बुलाकर बाइट आदि दे देतीं हैं. उनकी पार्टी में कोई दूसरा नेता मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात नहीं रख सकता था. अब चुनाव के मद्देनजर मायावती ने यह फैसला किया है.