लखनऊ: जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह की पहल पर शनिवार को राजधानी के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में मिशन टॉपर के तहत काउंसलिंग की शुरुआत की गई. पहले दिन 12वीं के छात्रों को रसायन विज्ञान विषय में बेहतर अंक पाने के तरीके बताए गए. जुबली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेंद्र मिश्रा, रसायन विज्ञान की शिक्षिका कीर्ति चौरसिया समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों को सफलता के मंत्र बांटे. इस दौरान डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने भी छात्रों से संवाद किया और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात पाने के टिप्स बांटे.
अच्छे अंक पाने हैं तो इनका रखें ध्यान
- अपना टाइम टेबल खुद बनाएं. उसका अनुपालन भी सुनिश्चित करें.
- गणित विषय को रखने के बजाय लिख लिख कर उनका अभ्यास करें.
- सभी विषयों को पर्याप्त समय दें.
- पिछले पांच साल के मॉडल पेपर का जरूर अभ्यास करें.
- निर्धारित तीन घंटे के समय में प्रश्न पत्र को हल करने का अभ्यास बेहद जरूरी है.
- तैयारी के दौरान छह से आठ घंटे की नींद जरूर लें.
- किसी एक खेल को चुन लें. पढ़ाई के दौरान खुद को रिलैक्स करने के लिए खेल खेले.
- खानपान पर विशेष ध्यान रखें. बाहर का कुछ भी तला भुना न खाएं.
- रिवीजन बहुत जरूरी है.
- अब किसी भी नए टॉपिक को शुरू करने के बजाय जो अभी तक पढ़ा है, उसका बार-बार अभ्यास करें.