लखनऊ :जनपद काकोरी में एक किसान पर हिंसक जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया था. हिंसक जानवर के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हिंसक जानवर की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई थी. सोमवार को सुबह ही दुबग्गा वन रेंजर टीम के साथ हिंसक जानवर की तलाश की जहां एक खेत में जानवर के पदचिन्ह मिले. पदचिन्ह मिलते ही टीम ने अपनी जांच और भी तेज कर दी है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी है.
राजधानी लखनऊ के काकोरी के गांव नरौना में खेत गए किसान राम नारायण (39) पर रविवार शाम हिंसक जानवर ने हमला कर दिया था. जिसके बाद रामनारायण घायल हो गया था. गले, सीने और पीठ पर पंजे के लगभग नौ निशान लगे थे. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी. जानकारी पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पदचिह्नों की तलाश की, लेकिन पद चिह्न नहीं मिल सके थे. हालांकि, ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है. अपनी सुरक्षा के लिए गांव के लोग लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं.
रेंजर जेपी गुप्ता ने बताया कि 'रविवार शाम को हिंसक जानवर के पदचिन्ह नहीं मिले थे. सोमवार सुबह से पूरी टीम जांच में लगी थी. जिसके बाद खेतों में हिंसक जानवर के पदचिन्ह मिले हैं. हिंसक जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है. सोमवार सुबह से सुरक्षा की दृष्टि से वनरक्षकों को गांव में तैनात किया गया है. इसके बाद भी ग्रामीण अपनी सुरक्षा के मद्देनजर लाठियां लेकर रात में पहरा दे रहे हैं, ताकि हिंसक जानवर उनके पशुओं को नुकसान न पहुंचाए.
हिंसक जानवर की खोज में निकली वन विभाग की टीम, पदचिन्ह मिले
लखनऊ के काकोरी गांव में खेत से फूल तोड़ने गए किसान पर हिंसक जानवर के हमले का मामला सामने आया है. वहीं मंगलवार को वन विभाग की टीम को खेतों में हिंसक जानवर के पदचिन्ह मिले हैं.
Etv Bharat