उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए अन्नदाता बने फूडमैन विशाल सिंह, नहीं की मां की तेरहवीं - प्रसादम सेवा

लखनऊ के तमाम अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क भोजन कराने वाले फ़ूडमैन विशाल सिंह की कोरोना के इस संकट काल में निशुल्क सेवा जारी है. प्रसादम सेवा के नाम से निशुल्क भोजन सेवा चलाने वाले फूडमैन मेहनत और लगन के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं.

कोरोना मरीजों के लिए अन्नदाता बने फ़ूडमैन विशाल सिंह
कोरोना मरीजों के लिए अन्नदाता बने फ़ूडमैन विशाल सिंह

By

Published : May 11, 2021, 8:36 AM IST

Updated : May 11, 2021, 11:23 AM IST

लखनऊ: राजधानी के तमाम अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों को कई सालों से निशुल्क भोजन कराने वाले फ़ूडमैन विशाल सिंह की कोरोना के इस संकट काल में निशुल्क सेवा जारी है. प्रसादम सेवा के नाम से निशुल्क भोजन सेवा चलाने वाले फूडमैन विशाल सिंह की मां सरला सिंह का कोरोना से निधन हो चुका है. विशाल ने अपनी मां का ना तो दसवां संस्कार किया और ना ही तेरहवीं संस्कार किया. वो मेहनत और लगन के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन कराने में जुटे हुए हैं.

संक्रमितों के लिए अन्नदाता बने फूडमैन विशाल सिंह

गरीबों की भूख मिटाना ही मां को सच्ची श्रद्धांजलि

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए फ़ूडमैन विशाल सिंह ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना ही उनकी मां को सच्ची श्रद्धांजलि है. विशाल कहते हैं कि उनकी मां हमेशा कहती थी गरीबों को भोजन कराना ही सबसे बड़ी सेवा है और सबसे बड़ी पूजा है. उनकी ही ख्वाहिश थी जो मैं अब उनकी मौत के बाद पूरा कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें:थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ

समाज से एक मुट्ठी राशन की अपील

फूडमैन विशाल कहते हैं कि हर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना ही उनका मकसद है. उनकी समाज के प्रत्येक व्यक्ति से एक मुट्ठी राशन देने की अपील है. समाज और सरकार के लोग आगे आएं. इस संकट काल के दौरान उनकी मदद करें. जिससे उनकी यह जो मुहिम है निशुल्क भोजन कराने की वह लगातार जारी रहे.

कोरोना मरीजों के लिए अन्नदाता बने फ़ूडमैन विशाल सिंह

सीएम योगी से मदद की लगाई गुहार

विशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए और उनकी मदद करे, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने में कोई अड़चन ना आए.

Last Updated : May 11, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details