लखनऊः जिलाधिकारी ने दिया आदेश, प्रशासन के सहयोग से ही बंटेगा गरीबों को खाना
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है, कि अब कोई भी व्यक्ति गरीबों में लंच पैकेट अपनी मर्जी से नहीं बांट सकेगा. इसके लिए उसे कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम या संबंधित जोन के कम्युनिटी किचन के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करना होगा.
लखनऊ: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 133 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें दो बस्ती और एक गाजियाबाद का है. वहीं मेरठ में 6 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
जिलाधिकारी ने जारी किया नया आदेश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में एक बैठक की. बैठक में यह आदेश जारी किया, कि अब कोई भी शख्स अपनी मर्जी से खाना नहीं बांट सकेगा. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी गई है. शहर में खाना सिर्फ कम्युनिटी किचन के जरिए ही बांटा जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगा प्रभावी
अभिषेक प्रकाश ने कहा, कि लोग अपने तरीके से खाना बाटेंगे, तो सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पाएगी. कोरोना को हराना है तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना है. तभी हम लोग इस लड़ाई से जीत सकेंगे.
यह तरीका अपनाना होगा
कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने बताया, यदि कोई भी शख्स गरीबों में लंच पैकेट या खाने का सामान बांटना चाहता है, तो कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम या संबंधित जोन के कम्युनिटी किचन के कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करना होगा. यहां के कर्मचारी वाहन लेकर आपके पास आएंगे और आप की ओर से दान किया गया लंच पैकेट व राशन लेकर जाएंगे.
किया जाएगा पंजीकरण
उन्होंने यह भी बताया, कि गरीबों की मदद करने वालों को पंजीकृत भी किया जाएगा. कोरोना का प्रकोप थमने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. जिला कलेक्ट्रेट का नंबर 0522-2629219 है. जिसपर लोग फोन करके जानकारी ले सकते हैं.