उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डीएम का आदेश, सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगी खाद्य पदार्थों की दुकानें - कोरोना वायरस

यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक खाद्य पदार्थों की दुकानें खुली रहेंगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है.

lucknow news
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.

By

Published : Mar 25, 2020, 10:15 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि देश को बचाना है तो सभी को घर में रहना होगा. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस लॉकडाउन का साफ असर देखा जा रहा है. जिला प्रशासन हर हालात से निपटने के लिए लगातार बैठक कर रहा है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी.

नहीं होगी खाद्य पदार्थों की कमी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है. ऐसी सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं पेट्रोल पंप और दवा की दुकानों पर भी किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है.

जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैद
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी कर ली है. पूरे शहर में करीब 6000 लोग और 200 स्थलों का चयन कर लिया गया है, जहां सभी खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग की भी व्यवस्था की गई है.

जिले में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है. इसके लिए नगर में 110 और ग्रामीण इलाकों में 50 लोगों की टीम लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह 160 लोगों की टीम सिर्फ कालाबाजारी पर काम करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग टॉल फ्री नंबर और 112 पर इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ


ये भी पढ़ें:किडनी फेल होने से मरीज की मौत, परिवार ने फैलाई कोरोना की अफवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details