लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि देश को बचाना है तो सभी को घर में रहना होगा. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस लॉकडाउन का साफ असर देखा जा रहा है. जिला प्रशासन हर हालात से निपटने के लिए लगातार बैठक कर रहा है.
नहीं होगी खाद्य पदार्थों की कमी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है. ऐसी सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं पेट्रोल पंप और दवा की दुकानों पर भी किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है.
जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैद
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी कर ली है. पूरे शहर में करीब 6000 लोग और 200 स्थलों का चयन कर लिया गया है, जहां सभी खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग की भी व्यवस्था की गई है.