उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, सीज की गई दुकान

राजधानी लखनऊ खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य सामाग्री की कई दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की. तय मानकों पर खरा न उतरने पर संबंधित दुकान को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सीज कर दिया.

लखनऊ में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई .
लखनऊ में दुकानों पर छापेमार कार्रवाई .

By

Published : Mar 21, 2021, 11:03 AM IST

लखनऊ: नादरगंज स्थित महेश नमकीन प्राइवेट लिमिटेड पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने पांच सौ किलोग्राम टोमैटो पाउडर के पैकेट सीज कर दिए. सीज किए गए पाउडर की कीमत 65 हजार रुपये है.

कलेक्ट किए गए 19 नमूने
अभिहीत अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया जांच पर निकली टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों के 8 प्रतिष्ठानों से 19 नमूने भी इकट्ठा किए हैं. एकत्र किए गए नमूनों में नमकीन कुरकुरी, चिली पाउडर, सौफ ड्राईडेट, खजूर, पॉम ऑयल, टोमैटो पाउडर, गटागट नमकीन, उड़द दाल, पेठा, बेसन, पापड़, मटर नमकीन और दालमोठ सहित पनीर के सैंपल भरे. सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजा जाएंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ खाद्य पदार्थों की दुकानों में गंदगी पाए जाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई

दूध डेयरी पर मारा छापा
मोहनलालगंज में तहसील प्रशासन ने अभियान के दौरान गुरुजी वेज कार्नर और कृष्णा दूध डेयरी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान कई किलो मिलावटी खोया बरामद हुआ. यहां फ्रिज में कीड़े मकोड़ों के साथ खाद्य सामाग्री रखी पाई गई. वहीं टीम को दुकान के अंदर काफी गंदगी देखने को मिली. गंदगी देख एसडीएम विकास सिंह भड़क गए और दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाकर मानक पर खरा न उतरने पर संबंधित दुकान को सीज कर दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details