उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एसएसडीए की टीम ने की छापेमारी, जांच के लिए भेजे गए 19 नमूने - उत्तर प्रदेश समाचार

दिवाली के मौके पर दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी सामानों की बिक्री शुरू कर देते है, जिसको लेकर लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छह दुकानों पर छापेमारी की है.

food safety department
लखनऊ में दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Nov 11, 2020, 12:47 AM IST

लखनऊ: जिले में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के दौरान आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विशेष अभियान के तहत छापेमारी की. एफएसएसडीए की टीम ने मंगलवार को छह प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और 19 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं.

इन दुकानों पर की गई छापेमारी

पनीर,मोतीचूर लडडू , खोया- मोती लाल स्वीट्स ताड़ीखाना लखनऊ
बेसन गजक, मिल्क केक- यादव स्वीट्स भंडार पुरनिया तिराहा लखनऊ
घी-भैरवी घी भंडार चौक लखनऊ
मसाला काजू, तिरनीया की बर्फी, पनीर, प्रेम मिष्ठान चौक लखनऊ
बूंदी लड्डू, श्री मिठाई मार्ट ठाकुरगंज लखनऊ
सरसों का तेल, पामोलिन ऑल, ब्लेंडर ऑयल ,सोयाबीन ऑयल, पामोलिन ऑयल ,ब्लेंडर ड्रिल, रिफाइंड ,सोयाबीन ऑयल , रिफाइंड सोयाबीन ऑयल , राइस ब्रान ऑयल, बालाजी ऑइल्स पतोरा गंज सीतापुर रोड लखनऊ
एफएसडीए की तरफ से यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी. दुकानों से लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी. इसी के साथ ही बालाजी ऑयल पतोरा डालीगंज से लगभग 18000 लीटर खाद्य तेल, जिसकी कीमत लगभग 19 लाख है. उसे एफएसडीए की टीम ने सीज कर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details