उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल से सब्जियों को बचाने के लिए चलाया जाएगा अभियान - food safty and drug department raid on vegetables shop

यूपी के प्रदेश भर में केमिकल युक्त सब्जियों से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग 31 जुलाई से विशेष अभियान चलायेगा. जो भी केमिकल वाली हरी सब्जी बेचते पकड़ा जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डॉ सुनीता.

By

Published : Jul 31, 2019, 10:17 AM IST

लखनऊ:मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही बाजार में कई तरीके के मिलावटी खाने-पीने की चीजें व्यापारियों द्वारा लाई जाती हैं. इसी से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा 31 जुलाई से एक अभियान चलाया जाएगा.

जानकारी देती डॉ सुनीता.

केमिकल वाली सब्जियों से बचाने को चलेगा अभियान

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा 31 जुलाई से अभियान चलाया जाएगा. बाजार में आने वाली पत्तेदार सब्जियों पर इस विभाग की नजर होगी. खाने-पीने की चीजों में लगातार आने वाले मिलावटी सामानों पर समय-समय पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है. जिन लोगों को इसमें लिप्त पाया जाता है, उन्हें तुरंत दंडित करने का प्रावधान रखा गया है. बदलते मौसम में आने वाली हरी पत्तेदार सब्जियों को केमिकल से बचाने के लिए यह अभियान 31 जुलाई से चलाया जाएगा. सब्जियों में प्रयोग होने वाले केमिकल शरीर को काफी हानि पहुंचाते हैं. ये किडनी और शरीर के अन्य भागों पर खास प्रभाव डालते हैं. बाजार में बिक रही हरी पत्तेदार सब्जियों की दुकानों पर छापे मारे जाएंगे. इस तरह की चीजें सामने आने पर उन्हें दंडित किया जाएगा, जिससे कि बाजार में बिक रही इन हानिकारक पत्तेदार सब्जियों से लोगों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details