लखनऊःखाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम लगातार मिलावट खोरी को लेकर अभियान चला रही है. होली के त्योहार के चलते छापेमारी लगातार जारी है. मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर लिमिटेड पर छापेमारी की गई. मौके से तीन हजार से ज्यादा लीटर का ब्लैण्डेड ऑयल गुणवत्ता के संदेह में कारोबारी की अभिरक्षा में सीज किया गया. सीज किये गये ऑयल की कीमत लगभग 7 लाख से ज्यादा है. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी.
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मोहनलाल गंज में ही शीतल फार्मा पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. टीम ने भण्डारित चॉकलेट फ्लेवर्ड मिल्क और केसर फ्लेवर्ड मिल्क को भी गुणवत्ता के संदेह में सीज कर दिया. सीज किए गये मिल्क की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा है. कारोबारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सीज की गयी खाद्य सामग्री को बिना विभाग के आदेश के बाजार में बिक्री न करें. बिना आदेश के खाद्य सामग्री को बाजार में बेचा गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.