उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भोजन बांटने के साथ ही खराब बस को भी कराया ठीक

अहमदाबाद से बिहार जा रही 70 प्रवासी मजदूरों से भरी बस अचानक खराब हो गई. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे लखनऊ के सरोजिनी नगर एसडीएम ने प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित किए. साथ ही बस को ठीक कराकर रवाना किया.

By

Published : May 18, 2020, 11:10 PM IST

food packets to laborers.
एसडीएम ने बांटे खाने के पैकेट.

लखनऊः राजधानी स्थित सरोजनी नगर के एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी लगातार प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट व पानी उपलब्ध करा रहे हैं. सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस खराब हो गई है, जिसमें करीब 70 यात्री फंसे हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सभी मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए और साथ ही बस को ठीक कराकर रवाना किया.

70 प्रवासी मजदूरों से भरी बस
राजधानी स्थित सरोजिनी नगर तहसील में आने वाले बंधारा चौराहे के पास अहमदाबाद से बिहार जा रही 70 प्रवासी मजदूरों से भरी बस अचानक खराब हो गई, जिसकी सूचना एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को मिली. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बस में सवार सभी मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए. साथ ही मिस्त्री बुलाकर बस को सही कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details