लखनऊ: लॉक डाउन के दौरान रोज मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वालों के लिए अपने परिवार का पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है जिसको देखते हुए प्रशासन के अधिकारी व कई समाजसेवी संस्थाएं ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं. सरोजनी नगर की उप जिला अधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीब लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण कराया.
उप जिलाधिकारी ने सरोजिनी नगर में गरीबों को बंटवाए फूड पैकेट
उप जिलाधिकारी ने सरोजिनी नगर के गांव रहीमनगर में गरीब बस्तियों में जाकर भूखे लोगों के बीच करीब ढाई हजार पैकेट खाना बंटवाया. साथ ही भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में कोई भूखा नहीं सोएगा.
उप जिलाधिकारी ने सरोजिनी नगर में गरीबों को बंटवाए फूड पैकेट
सरोजिनी नगर के गांव रहीमनगर में गरीब बस्तियों में जाकर भूखे लोगों के बीच करीब ढाई हजार पैकेट खाना बंटवाया. साथ ही भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में कोई भूखा नहीं सोएगा. सबके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है अगर किसी को कोई परेशानी हो तो बता सकते हैं. अन्य लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी करीब 9000 फूड पैकेट वितरित किए गए.