लखनऊ: राजधानी में जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार देर शाम खोया मंडियों में छापा मारा. इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 13 जगहों से सैंपल भरे और उनके नमूनों को जांच के लिए भेज दिया, जिससे कि खोये की गुणवत्ता की जांच की जा सके.
दरअसल, राजधानी लखनऊ में आने वाले आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन कमर कस चुका है. त्योहारों में प्रयोग की जाने वाली मिठाइयों की कालाबाजारी पर नकेल कसी जा सके इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. मंगलवार को जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ठाकुरगंज खोया मंडी, नाका खोया मंडी और कुर्सी रोड खोया मंडी में छापा मारा.