लखनऊःकोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा रहा है. हालांकि केन्द्र व राज्य सरका लॉकडाउन के समय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यूपी में अब तक लगभग तीन लाख नए राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिससे जरूरतमंदों को राशन मिल सके.
खाद्य एवं रसद विभाग प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यूपी में तीन लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिलों के खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के चलते सभी जरूरतमंदों को राशन मिल सके. इसके अलावा खाद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी एवं मापतौल में हेराफेरी की शिकायत की पुष्टि होने पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.