लखनऊ: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिले का टिकट कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) से ही मिलना है. इस परीक्षा में करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं. जिनमें से सिर्फ 5 से 6 हजार अभ्यर्थियों को आईआईएम का रास्ता मिलता है. CAT-2021 आगामी 28 नवंबर को है. जिसमें अब सिर्फ 73 दिन बचे हैं. ऐसे में इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए? ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर FUNDAMAKERS कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह से बात की. उन्होंने सफलता पाने के लिए कुछ सूत्र बताए.
यह है परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा ऑनलाइन होगी. बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- पिछले वर्ष पेपर तीन वर्गों में विभाजित था. जिसमें 76 प्रश्न पूछे गए थे.
- इस परीक्षा में 26 सवाल वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) शामिल हैं.
- हर सेक्शन के लिए करीब 40 मिनट मिलेंगे, पूरे पेपर के लिए अभ्यर्थी के पास 120 मिनट का समय होगा.
- सही जवाब के लिए तीन अंक दिए जाएंगे. गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जाएगा.
FUNDAMAKERS कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह.
समय नहीं है अब मॉक टेस्ट को बनाएं आधार
FUNDAMAKERS के विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह कहते हैं कि अब परीक्षा में करीब 70 दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर छात्र अब तैयारी शुरू करने जा रहे हैं, तो उन्हें रणनीति अच्छी बनानी पड़ेगी. अब उतना समय नहीं है कि हम पूरे सिलेबस को पढ़ सकें. ऐसे में बेहतर होगा कि आप मॉक टेस्ट को आधार बनाकर तैयारी करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को उठा लें. उसको हल करें. उस प्रश्न पत्र में जिस तरह से सवाल पूछे गए हैं, उनका ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर लें. इससे आपको अपनी कमजोरी पता चल जाएगी. उसके आधार पर पढ़ाई को आगे बढ़ाएं. वह कहते हैं कि अब छात्रों को सिलेक्टिव स्टडी पर जोर देना चाहिए. पिछले पांच वर्ष के प्रश्न पत्रों को देखें. उसके आधार पर डेटा तैयार करें. किस टॉपिक से कितने सवाल पूछे गए हैं. उसको आधार बनाएं.
विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह बताते हैं कि आईआईएम लखनऊ समेत देश के किसी भी आईआईएम में सिर्फ CAT स्कोर के सहारे दाखिला संभव नहीं है. अच्छे CAT स्कोर से यह तो संभव है कि आपको आईआईएम से कॉल आ जाए, लेकिन अंतिम रूप से चयन के लिए आपको कई और चयन मानदंडों से होकर गुजरना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें-आईआईएम में CAT के स्कोर को कितना वेटेज मिलता है?