लखनऊ : इस वर्ष लखनऊ जू को पूरे 100 साल हो जाएंगे. ऐसे में 15 से 26 नवंबर तक शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. बुधवार को पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी ((Padmashree folk singer Malini Awasthi)) ने लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow zoo) से भालू को गोद लिया.
लखनऊ जू को मालिनी अवस्थी ने कुल 60 हजार फंड के रूप में दिया. इस दौरान चिड़ियाघर में स्कूलों के बच्चे मौजूद थे. इन्हें संबोधित करते हुए लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कुछ गीत भी सुनाए. मालिनी अवस्थी को एक साल के लिए भालू को गोद दिया गया है. इसे लेकर सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाया गया.
इस मौके पर मालिनी अवस्थी ने कहा कि लखनऊ जू से उनका नाता पुराना रहा है. आज भी जब वह यहां आती हैं तो उनके बचपन की सारी यादें ताजा हो जाती हैं. कहा, बचपन यहीं बीता. यहीं पर उनके जीजाजी डायरेक्टर रह चुके हैं तो अक्सर आना-जाना लगा रहता था.