उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे से थम सकती है ट्रेनों की बढ़ी हुई रफ्तार - कोहरे की वजह से हो सकती है दिक्कत

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई थी. इससे ट्रेनें समय से पहले पहुंच रही थीं. वहीं, रेलवे के अफसरों को ऐसा लग रहा है कि बढ़ी हुई स्पीड में ट्रेनों को चलाने में कोहरे के समय दिक्कतें आ सकती हैं.

कोहरा घटा सकता है ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार
कोहरा घटा सकता है ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार

By

Published : Dec 3, 2020, 6:43 PM IST

कानपुर:कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली करीब 8 से 9 जोड़ी ट्रेनों की स्पीड 25 नवंबर से बढ़ा दी गई थी. ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई थी. इसके बाद ट्रेने अपने निर्धारित समय से पहले पहुंच रही थीं. लिहाजा इन सभी ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया था. ट्रेनों की इस स्पीड को रेलवे बरकरार रखना चाहता है, क्योंकि कोहरा बढ़ने पर ट्रेनों की स्पीड औसतन कम हो ही जाती है.

रेलवे अफसरों ने मानी गलती
रेलवे अफसरों की बात की जाए तो उनका मानना है कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का निर्णय गलत समय पर लिया गया है. कोहरे से निपटने में इंजन में एंटी फॉग मशीन से उतनी सहूलियत ड्राइवरों को नहीं मिलती है, जिससे वह ट्रेन की गति को कायम रख सकें. ऐसे में कोहरे की वजह से बढ़ी हुई स्पीड में ट्रेनों को चलाने में दिक्कतें आ सकती हैं.

इन ट्रेनों की बड़ी है स्पीड

  • प्रयागराज दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस
  • मंडुआडीह नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस
  • लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस
  • गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल
  • मुजफ्फरपुर बांद्रा टर्मिनल
  • दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • गोरखपुर हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस
  • रीवा नई दिल्ली एक्सप्रेस


    इन सभी ट्रेनों की स्पीड 25 नवंबर से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details