लखनऊ: राजधानी में दीपावली धूमधाम से मनायी गई. लखनऊ वासियों ने बड़े उत्साह से इस पर्व पर जमकर आतिशबाजी की. दिवाली के दूसरे दिन शहर की आबोहवा पर इस आतिशबाजी का असर दिखाई दिया.
सुबह से ही छाई है धुंध
राजधानी में मंगलवार सुबह से ही मौसम कुछ बदला सा नजर आ रहा है. यहां दिन की शुरुआत धुंध से हुई. इस धुंध का कारण लोगों द्वारा जमकर की गई आतिशबाजी है.
लखनऊ में सुबह से ही छाई है धुंध. आधी रात तक जलाए गए पटाखे
प्रदेश की योगी सरकार ने यह आदेश दिया दिया था कि सिर्फ 8 से 10 बजे तक दो घंटे ही आतिशबाजी की जाएगी, लेकिन शहर की जनता ने इस आदेश को पटाखों के साथ धुआं-धुआं कर दिया. आधी रात तक लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसका असर अगले दिन साफ दिखाई दिया.
बढ़ सकता है पॉल्युशन लेवल
दिवाली के दूसरे दिन आसमान में धुंध छाई है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक को सांस लेने की समस्या हो रही है. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के दूसरे दिन पॉल्युशन लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है. इसका पता तो तीन दिन बाद चलेगा, जब प्रदूषण मापने वाली संस्था आईआईटीआर आंकड़े जारी करेगी. बता दें कि दिवाली से दो दिन पहले जो आंकड़े पेश किए गए थे उसमें लखनऊ की हवा जहरीली बताई गई थी.