उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेल समेत दर्जन भर ट्रेनों पर कोहरे का असर, जानें कौन सी ट्रेन कितनी लेट - लखनऊ मेल हुई लेट

यूपी के लखनऊ में कोहरा होने से ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे का असर ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि बस पर भी पड़ रहा है.

लखनऊ जंक्शन.
लखनऊ जंक्शन.

By

Published : Dec 20, 2020, 9:41 PM IST

लखनऊःकोहरे की घनी चादर ने ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लगा दी है. ट्रेनें तय समय से कई घंटे लेट स्टेशनों पर पहुंच पा रही हैं. यात्री ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशनों पर बिताने को मजबूर हैं. रविवार को भी कोहरे के कारण दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया. ट्रेनें काफी देर से स्टेशनों पर पहुंचीं. इनमें लखनऊ मेल जैसी ट्रेन भी शामिल हैं. लखनऊ आने वाली ट्रेनें दो से चार घंटे तक देरी से पहुंच पाईं. इससे यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशान होना पड़ा. रेलवे प्रशासन की मानें तो ट्रैक पर कम ट्रेनें होने की वजह से ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर नहीं रहेगा.

ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान.

घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंची ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर ट्रेन देरी
04206 फैजाबाद एक्सप्रेस 4ः30
04208 पदमावत एक्सप्रेस 3
04512 नौचंदी एक्सप्रेस 3:30
04650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 3
02030 बाघ एक्सप्रेस 2:45
02232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2:45
02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 2:30
02230 लखनऊ मेल 2:30
02430 एसी एक्सप्रेस 2:15

(नोटः समय घंटे में है.)

दो से तीन घंटे देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें.

लंबी दूरी की बसों पर भी कोहरे का असर
कोहरे का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही पड़ रहा हो और ट्रेनें ही लेट हो रही हों, ऐसा नहीं है. बसों पर भी कोहरे का साफ असर देखा जा सकता है. कोहरे के चलते सड़क पर रेंगकर बसें मंजिल तक पहुंच पा रही हैं. लंबी दूरी के बसों पर कोहरे का ज्यादा असर है. दिल्ली, आगरा और देहरादून से लखनऊ आने वाली बसें दो से तीन घंटे देरी से आलमबाग बस स्टेशन पहुंची. आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि सड़क मार्ग पर कोहरे का असर ज्यादा है. यात्रियों के सुरक्षित सफर के मद्देनजर बसों की रफ्तार धीमी होने से बसें देरी से लखनऊ पहुंच रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना से देर भली है. बस थोड़ा लेट आएगी उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कोई हादसा न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details