लखनऊः यूपी बोर्ड (UP Board Exam) इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में कंप्यूटर का पेपर 6 अप्रैल को होगा. परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. ETV Bharat के SUCCESS मंत्र के तहत हमारी टीम ने पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर शाखा की कंप्यूटर शिक्षिका प्रिया शर्मा से बात की और इस विषय में बेहतर अंक पाने के टिप्स जाने.
प्रश्न: 2022 की परीक्षा का पैटर्न क्या है ? किस तरह से सवाल पूछे जाएंगे?
उत्तर:लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी. इसकी अवधि तीन घंटे 15 मिनट की होगी. 15 minute विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित होगा. इसके अलावा 40 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी.
- बहु विकल्पी प्रश्नों की संख्या 5 होगी (1 अंक)
- 5 प्रश्न जिनका उत्तर एक वाक्य में देना होगा (1 अंक)
- 5 प्रश्न अति लघु उत्तरीय (2 अंक)
- 5 प्रश्न लघु उत्तरीय (3अंक)
- 8 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय (कोई 5प्रश्न) - 5 अंक
प्रश्न: महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन-कौन से हैं? जिन से बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं?
उत्तर: एचटीएमएल प्रोग्रामिंग और टैग, software, फ़्लोचार्ट ऐल्गरिधम डिसीजन टेबल, ऐरे और इसके प्रकार, वेब पेज, इंटर्नेट के लाभ, क्लास और ऑब्जेक्ट से प्रश्न बार बार पूछे जाते हैं.
प्रश्न: कुछ महत्वपूर्ण सवाल, जो हर वर्ष अमूमन पूछे जाते हैं.
उत्तर: c क्लास तथा ऑब्जेक्ट क्या होते हैं? web page और website से तात्पर्य, सॉफ्टवेर और उसके प्रकार, database, फॉर लूप और वाइल लूप आदि से प्रश्न सामान्यतः पूछे जाते हैं.