उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शहीद पथ के ऊपर से बनाया जाएगा फ्लाईओवर, मिलेगी जाम से राहत

राजधानी के लोगों को जाम से निजात मिल सके इसके लिए ओवरब्रिज (Flyover to be built over Shaheed Path) का निर्माण कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 7:17 PM IST

लखनऊ :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से अब लखनऊ में एक और पुल (Flyover to be built over Shaheed Path) बनाया जाएगा. राज्य सेतु निर्माण निगम ने इसको लेकर परिकल्पना का खाका खींच लिया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के ऊपर से आगे शहीद पथ को पार करते हुए विजयंत खंड के चौराहे तक जाएगा. इसकी वजह से इस अति व्यस्त मार्ग पर लाखों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, जबकि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर पूरे दिन जाम की जबरदस्त स्थिति बनी रहती है. सबसे ज्यादा दिक्कत वीआईपी मूवमेंट के दौरान हो जाती है. इस संबंध में सेतु निर्माण निगम की टीम ने इलाके का दौरा करके सर्वे कर लिया.

गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कवायद तेज हो गई है. सेतु निगम की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक मसौदा बना कि जाम से मुक्ति तभी मिल सकती है, जब एक फ्लाइओवर पिकप मोड़ से लोहिया अस्पताल यानी उत्तराखंड भवन के सामने से उठे और आइजीपी चौराहे से होते हुए शहीद पथ के ऊपर से निकलकर विजयंत खंड के आगे डिवाइडर पर गिराया जाए. इससे रोजाना लाखों लोगों को आने वाले समय में जहां जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं वीआइपी मूवमेंट आसान होगा.

सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि लंबे समय से इस पुल की जरूरत महसूस की जा रही है. इसको लेकर अब सहमति बन गई है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में ज़ब राम मंदिर बनेगा तब इस रास्ते पर जाम बढ़ जाएगा, इसलिए सुगम यातायात के लिए अभी से ही प्लान करना होगा. इससे पहले लखनऊ में इन दिनों अनेक पुलों का निर्माण चल रहा है. फैजाबाद रोड से मुंशी पुलिया सेक्टर 25 रिंग रोड से टेढ़ी पुलिया के अलावा आईआईएम रोड तिराहे पर भी पुल निर्माण किया जा रहा है, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से पुराने लखनऊ में तीन पुल अभी चल रहे हैं, मगर उनके अपेक्षाकृत सक्रिय होने की वजह से लोगों को तकनीकों का सामना करना पड़ता है. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ती आबादी को देखते हुए इन पुलों की चौड़ाई भी अपेक्षाकृत अधिक रखने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जाम की समस्या का निदान हो सके.

यह भी पढ़ें : सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ एक और FIR, महिला ने लगाया रेप की धमकी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details