उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में एयरपोर्ट की शहीद पथ से राह हो जाएगी आसान, जानिए कब से शुरू होगा फ्लाईओवर

By

Published : Jan 6, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 4:22 PM IST

राजधानी में शहीद पथ से एयरपोर्ट के बीच लिंक करने वाले फ्लाईओवर (Flyover linking airport to Shaheed Path) के शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस फ्लाईओवर को जल्द ही शुरू करने की तैयारी है.

a
a

लखनऊ :शहीद पथ से एयरपोर्ट के बीच लिंक करने वाला फ्लाईओवर (Flyover linking airport to Shaheed Path) जल्द शुरू हो जाएगा. राज्य सेतु निर्माण निगम ने इसका काम लगभग पूरा कर दिया है. आने वाले कुछ दिनों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित करके इस पुल का लोकार्पण किया जा सकता है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. माना जा रहा है कि इसी महीने की 15 तारीख से पहले पुल को जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बनने के बाद लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए शहीद पथ से कानपुर रोड की ओर नहीं जाना पड़ेगा. इस फ्लाईओवर के जरिए शहीद पथ से हवाईअड्डे के भीतर पहुंच सकेंगे.

करीब 4 साल पहले इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था. जमीन मिलने से लेकर अनेक तरह की परेशानियों के चलते इसको समय से पूरा नहीं किया जा सका. आखिरकार अब करीब 3 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया है. फ्लाईओवर (Flyover linking airport to Shaheed Path) के जरिए अयोध्या रोड से चलकर शहीद पथ की ओर जाने वाला यातायात सीधे एयरपोर्ट के भीतर जा सकेगा. इसी तरह से एयरपोर्ट के भीतर से आने वाला यातायात सीधे शहीद पथ की ओर आ सकेगा. रोजाना करीब 50 हजार वाहनों के लिए यह सुविधा हो जाएगी. इसकी वजह से कानपुर रोड पर काफी जाम घट जाएगा. रोजाना एयरपोर्ट चौराहे के पास बहुत जाम लग जाता है. जिसके चलते लखनऊ कानपुर रोड हाईवे पर यातायात बाधित रहता है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बहुत जल्द ही इसको शुरू कर दिया जाए. रक्षामंत्री से तारीख लेने के लिए इस संबंध में बातचीत चल रही है. सेतु निर्माण निगम के अधिकारी इस बात को लेकर तैयार हैं कि पुल पर अब यातायात शुरू किया जा सकता है. ऐसी कोई दिक्कत नहीं है जिसकी वजह से इस पुल को शुरू न किया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा केसरी खेड़ा पर भी फ्लाईओवर का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा. मार्च तक केसरी खेड़ा फ्लाईओवर की शुरुआत होगी. यहां पर रोजाना एक लाख वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : शिवपाल की अगुवाई में जोड़े जा रहे दूसरे दलों में गए सपाई, चुनाव को लेकर बन रही रणनीति

Last Updated : Jan 6, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details