लखनऊ:राजभवन में 6 से 8 फरवरी के बीच पुष्प और शाकभाजी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई है. इसमें फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी-2021 के सम्बन्ध में चर्चा की गई.
पुष्प प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक. नोडल अधिकारी नामित करें
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी के आयोजन में कोविड प्रोटोकाॅल और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए. प्रदर्शनी में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाए. पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था रहे. प्रदर्शनी के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. उद्यान विभाग किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करे. जो सभी सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क और समन्वय बनाएं.
आठ को पुरस्कार वितरण
उद्यान विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 6 से 8 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में किया जाएगा. प्रदर्शनी का शुभारंभ 6 को और पुरस्कार वितरण एवं समापन 8 फरवरी को होगा. प्रदर्शनी के उद्घाटन से पूर्व 5 फरवरी को गमले में लगे फूल, शाकभाजी, शोभाकार पौधों, औषधीय पौधों, फल, शाकभाजी, खाद्य प्रसंस्कृत पदार्थ, कलात्मक पुष्प सज्जा और कट फ्लावर आदि की प्रविष्टियों को लगाने का कार्य किया जाएगा.
बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
प्रदर्शनी में गृह वाटिका और शोभाकार उद्यानों की प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुल्क और प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. गत वर्ष की भांति व्यक्तिगत वर्ग गृह वाटिका के लिए 50 रुपये, सरकारी, अर्द्धसरकारी, सस्थाओं और पब्लिक पार्क के लिए 100 रुपये, उद्यान वर्ग के लिए क्रमशः 100 औऱ 200 रुपये रखा गया है. प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. अन्य के लिए पांच रुपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है. प्रदर्शनी में लगने वाले व्यावसायिक स्टालों के लिए शुल्क रखा गया है.
विभागों को निःशुल्क स्टॉल
राजकीय संस्थाओं और विभागों को निःशुल्क स्टाॅल दिया जाएगा. फूड और कामर्शियल जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदर्शनी स्थल पर सेना और पीएसी के बैण्ड की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए कूड़ादान और टाॅयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है.
बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह, आवास आयुक्त अजय चैहान, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, नगर आयुक्त लखनऊ अजय द्विवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।