लखनऊ :राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (National Botanical Research Institute) के वनस्पति उद्यान स्थित सेंट्रल लॉन में दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी शनिवार से शुरू हुई. प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई ने किया.
बातचीत करतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने बताया कि एनबीआरआई में बहुत अच्छे-अच्छे पौधे मिल रहे हैं, जोकि बाहर किसी नर्सरी में खरीदने पर 500 या 1000 रुपए का मिलता है. एनबीआरआई में वही पौधे 200 रुपए में मिल रहे हैं. लोगों ने बताया कि एनबीआरआई की ओर से यह एक अच्छी प्रदर्शनी आयोजित की गई है. यहां पर तमाम तरह के फूलों की प्रजातियां हैं, जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है. लोग इन पौधों खरीद भी रहे हैं. इस प्रदर्शनी का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है, जिसके चलते इस प्रदर्शनी को निहारने के लिए काफी संख्या में आमजन एनबीआरआई पहुंच रहे हैं.
प्रदर्शनी के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 72 प्रदर्शकों ने 569 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया. इस प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पुष्पकृषि उद्योग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जनसाधारण में जागरूकता उत्पन्न करना है. यह एक सुनहरा अवसर है, जहां लोगों ने फूलों के विविध रंगों, प्रकारों, आकारों और उनके संवर्धन पद्धतियों को देखा है.
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी आम जनता को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करती है. जिससे वे गुलदाउदी एवं कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक कट-फ्लावर्स की किस्मों तथा इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुलदाउदी की 75 अनोखी किस्में भी आम जन के लिए प्रदर्शनी में लगाई गई हैं. इसके साथ साथ सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे पुष्पकृषि मिशन पर जानकारी देने के लिए एक अलग स्टाॅल लगाया गया है. जहां से आम जन, किसान, पुष्प प्रेमी पुष्प कृषि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : रेलवे के बड़े ठेकेदारों से पूछताछ करेगी सीबीआई, एके मित्तल के खुलेंगे कई राज