लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हुई लगातार बारिश से कई जिले भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. जिससे कई स्कूल भी चपेट में आ गए हैं. जिसमें मलिहाबाद क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए टीचर ने स्कूल के बाहर सड़क पर बच्चों की क्लास लगा दी.
मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहनगर के गांधी नगर प्राथमिक विद्यालय में कई दिनों से जलभराव है. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को अपनी कक्षा तक पंहुचने में काफी दिक्कत होती है. प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर (फतेह नगर) मे 73 बच्चे पंजीकृत हैं और चार टीचरों का स्टाफ है. इन दिनों स्कूल प्रागंण लगभग एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा है. इस कारण विद्यालय के कक्षों तक जाने के लिए पानी से होकर जाना पड़ रहा है. वहीं गंदा पानी भरा होने की वजह से मच्छरजनित रोगों के अलावा अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है. इस बाबत शिक्षकों के कई बार अधिकारियों को शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में शिक्षिका ने गुरुवार को विद्यालय के बाहर सड़क पर क्लास लगा दी.