उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इस प्राथमिक विद्यालय में भर गया बारिश का पानी तो सड़क पर लगाई जा रही क्लास

मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहनगर के गांधी नगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में कई दिनों से बारिश का पानी भरा है. ऐसे में बच्चों और शिक्षकों को पानी से गुजर कर कक्षा तक जाना पड़ रहा है. इस पानी में कई बार शिक्षक और बच्चे गिर चुके हैं. ऐसे में अब शिक्षकों ने स्कूल के बाहर सड़क पर क्लास लगानी शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 2:15 PM IST

प्राथमिक विद्यालय में भर गया बारिश का पानी तो सड़क पर लगाई क्लास.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हुई लगातार बारिश से कई जिले भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. जिससे कई स्कूल भी चपेट में आ गए हैं. जिसमें मलिहाबाद क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए टीचर ने स्कूल के बाहर सड़क पर बच्चों की क्लास लगा दी.

प्राथमिक विद्यालय में भर गया बारिश का पानी तो सड़क पर लगाई क्लास.



मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहनगर के गांधी नगर प्राथमिक विद्यालय में कई दिनों से जलभराव है. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को अपनी कक्षा तक पंहुचने में काफी दिक्कत होती है. प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर (फतेह नगर) मे 73 बच्चे पंजीकृत हैं और चार टीचरों का स्टाफ है. इन दिनों स्कूल प्रागंण लगभग एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा है. इस कारण विद्यालय के कक्षों तक जाने के लिए पानी से होकर जाना पड़ रहा है. वहीं गंदा पानी भरा होने की वजह से मच्छरजनित रोगों के अलावा अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है. इस बाबत शिक्षकों के कई बार अधिकारियों को शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में शिक्षिका ने गुरुवार को विद्यालय के बाहर सड़क पर क्लास लगा दी.

शिक्षिका का कहना है कि बारिश के मौसम में हर साल ऐसी ही स्थिति हो जाती है. विद्यालय में कई समस्याएं हैं. शौचालय का निर्माण काफी दिनों से अधूरा पड़ा है. जिसके कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है. प्रधानाचार्या अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व अधूरे पड़े शौचालय के निर्माण से ग्राम प्रधान व सचिव को अवगत करवाया जा चुका है. इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित प्रार्थनापत्र भी दिए जा चुके है. इसके बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकला जा सका है. मजबूरन आज हम लोगों ने सड़क पर कक्षाएं लगाई हैं. बीडीओ रविंद्र मिश्र ने बताया कि फिलहाल बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सचिव को निर्देशित किया गया है. प्राथमिकता के आधार पर स्कूल के कार्य तत्काल पूरे कराए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग भी छात्रवृत्ति घोटाले में था शामिल, ED ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 25, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details