उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट ने यूपी सरकार को दिए 50 हजार पीपीई किट - fight against corona

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की मदद की है. बुधवार को सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए 50 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट प्रदान किए.

फ्लिपकार्ट ने यूपी सरकार को दिए 50 हजार पीपीई किट.
फ्लिपकार्ट ने यूपी सरकार को दिए 50 हजार पीपीई किट.

By

Published : Nov 25, 2020, 4:02 PM IST

लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आ गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में गैर मुनाफा प्राप्त 'गिव इंडिया फाउंडेशन' के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए 50 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट प्रदान किए. समारोह में सीएम योगी आदित्‍यनाथ, अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल, फ्लिपकार्ट के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स अधिकारी रजनीश कुमार व कंपनी के यूपी गवर्नमेंट रिलेशन हेड हसन याकूब उपस्थित थे.

कोरोना के दौरान मदद की प्रतिबद्धता जताई
योगी सरकार के साथ इस भागीदारी पर फ्लिपकार्ट के रजनीश कुमार ने कहा कि फ्लिपकार्ट यूपी की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम राज्य सरकार की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं. गिव इंडिया के सहयोग से राज्य सरकार को 50,000 पीपीई किट दिए गए हैं. इसका इस्‍तेमाल राज्य के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी में मरीजों की सेवा के दौरान खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कर सकेंगे.

पहले भी फ्लिपकार्ट दे चुका है मास्क और किट
इससे पहले भी फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश सरकार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 से अधिक पीपीई प्रोटेक्टिव गियर और एन-95 मास्‍क दान कर चुका है. देशभर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए फ्लिपकार्ट अब तक दस लाख से अधिक मेडिकल गाउन और 6 लाख से ऊपर एन-95 मास्‍क दे चुका है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना ट्रैकर : दुनियाभर में 4.83 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details