लखनऊ : फ्लिपकार्ट एवं गिव इण्डिया संस्था द्वारा प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले मेड इन इंडिया वेंटिलेटर को लेकर बुधवार को राजभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि फ्लिपकार्ट एवं गिव इंडिया संस्था द्वारा अपने सीएसआर फण्ड का उपयोग करते हुए प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों के उपयोगार्थ 30 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि आज उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर कीमती मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
'वेंटिलेटर से चिकित्सा कार्य में मिलेगी मदद'
राज्यपाल ने कोविड-19 संक्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष महामारी कोविड-19 के संक्रमण से अत्यंत गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थीं. इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं उपचार के लिए हर देश अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. इस दौरान वेंटिलेटर की मांग पूरी दुनिया में एकाएक बढ़ गई थी. मानव जीवन को बचाने के लिए हमारे देश के चिकित्सालयों में भी वेंटिलेटर्स अपेक्षा से कम उपलब्ध थे. उपलब्ध हो रहे वेंटिलेटर से चिकित्सा कार्य में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि में हमारे चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, विद्वतजनों, शोधार्थियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मयोगियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन-प्रशासन के लोगों ने अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की हैं.