उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट ने यूपी सरकार को दिए 30 वेंटिलेटर, राज्यपाल ने जताया आभार - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

फ्लिपकार्ट एवं गिव इण्डिया संस्था ने यूपी सरकार को 30 वेंटिलेटर दान किए हैं. इस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये वेंटिलेटर कीमती मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

flipkart donated 30 ventilators to up government
फ्लिपकार्ट ने यूपी सरकार को दिए 30 वेंटिलेटर.

By

Published : Feb 4, 2021, 5:46 AM IST

लखनऊ : फ्लिपकार्ट एवं गिव इण्डिया संस्था द्वारा प्रदेश सरकार को दिए जाने वाले मेड इन इंडिया वेंटिलेटर को लेकर बुधवार को राजभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि फ्लिपकार्ट एवं गिव इंडिया संस्था द्वारा अपने सीएसआर फण्ड का उपयोग करते हुए प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों के उपयोगार्थ 30 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि आज उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर कीमती मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

बैठक के दौरान राज्यपाल.

'वेंटिलेटर से चिकित्सा कार्य में मिलेगी मदद'
राज्यपाल ने कोविड-19 संक्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में भारत सहित पूरे विश्व के समक्ष महामारी कोविड-19 के संक्रमण से अत्यंत गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थीं. इस वैश्विक महामारी से बचाव एवं उपचार के लिए हर देश अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. इस दौरान वेंटिलेटर की मांग पूरी दुनिया में एकाएक बढ़ गई थी. मानव जीवन को बचाने के लिए हमारे देश के चिकित्सालयों में भी वेंटिलेटर्स अपेक्षा से कम उपलब्ध थे. उपलब्ध हो रहे वेंटिलेटर से चिकित्सा कार्य में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि में हमारे चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, विद्वतजनों, शोधार्थियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मयोगियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन-प्रशासन के लोगों ने अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की हैं.


'सभी लोगों में समाज सेवा का बोध होना जरूरी'
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एक बेहतर समाज के लिए सभी लोगों में समाज सेवा का बोध होना जरूरी है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि समाज में इस प्रकार के अच्छे कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में प्रयत्नशील रहें और अपनी स्थिति के अनुसार समाज सेवा के ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करें, जो मानव जीवन के लिए हितकारी है. समाज के असहाय लोगों की मदद करना ईश्वरीय सेवा से कम नहीं है. लोगों की मदद करने से आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है और गर्व का अनुभव होता है.

'समाज को आगे बढ़ाने के लिए ‘सहयोगी भाव’ परम आवश्यक'
राज्यपाल ने कहा कि हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जहां प्रत्येक असक्त व्यक्ति को उन्नति के अवसर मिले. इनकी हर सुख-सुविधा का ध्यान समाज के सभी लोगों को करनी चाहिए. किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए ‘सहयोगी भाव’ परम आवश्यक है. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, सचिव चिकित्सा शिक्षा गौरी शंकर प्रियदर्शी, फ्लिपकार्ट संस्था के उपाध्यक्ष धीरज कपूर (वर्चूअल), फ्लिपकार्ट संस्था के प्रदेश हेड हसन याकूब सहित चिकित्सा विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details