उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से फिर शुरू होगी लखनऊ से देहरादून के बीच फ्लाइट - coronavirus

यूपी के लखनऊ से देहरादून के बीच विमान सेवा शुरू होने वाली है.

etv bharat
लखनऊ एयरपोर्ट.

By

Published : Aug 20, 2020, 12:20 AM IST

लखनऊ:राजधानी से देहरादून की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार यानि आज से देहरादून जाने वाली उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट से फिर शुरू हो जाएंगी. लॉकडाउन के चलते पूरे देश में उड़ान सेवाओं को रद्द किया गया था, जिसके बाद धीरे-धीरे उड़ान सेवाओं को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया चालू है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ से देहरादून जाने वाली फ्लाइट गुरुवार से फिर शुरू हो जाएंगी.

गुरुवार से देहरादून के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिसका किराया 4200 रुपये निर्धारित किया गया है. ये फ्लाइट 6e 732 चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शाम 4:45 पर रवाना होगी. वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे लैंड करेगी. देहरादून एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6e 844 शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 7:45 पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. देहरादून से लखनऊ का किराया 4100 रुपये है. लखनऊ एयरपोर्ट से देहरादून के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट उड़ान भरेंगी.

लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है. कोरोना काल में देहरादून फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. आने वाले समय में धीरे धीरे अन्य कई शहरों की उड़नें भी शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कई अन्य देशों से भी उड़ान शुरू करने की बात चल रही है. आने वाले समय में जो विदेश जाने वाली फ्लाइट बंद हैं, उनको भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details