लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार रात हैदराबाद जाने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए. दरअसल देश की बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से हैदराबाद के लिए 12 दिसंबर को रात 9:15 बजे के लिए शेड्यूल थी, लेकिन ये फ्लाइट 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे के बाद यानी करीब 9 घंटे की देरी से रवाना हो सकी.
यात्रियों का कहना है कि इंडिगो की कार्यप्रणाली की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशान होना पड़ा. उन्हें फ्लाइट के देरी से जाने की सूचना एक बार में दिए जाने की बजाय 5 से ज्यादा बार में लगातार कुछ ही अंतराल में दी गई. यात्रियों का आरोप है कि डीजीसीए के नियमों के तहत एकोमोडेशन देने से बचने लिए ही इंडिगो ने एक ही बार में सटीक जानकारी नहीं दी.