उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडिगो ने रात की फ्लाइट सुबह की रवाना...पूरी रात परेशान यात्रियों को नहीं मिला एकोमोडेशन - लेट हुई इंडिगो की फ्लाइट

राजधानी लखनऊ से हैदराबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट 12 दिसंबर को रात 9:15 बजे के लिए शेड्यूल थी, लेकिन यह फ्लाइट 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे के बाद रवाना हुई. ऐसे में यात्री काफी परेशान नजर आए.

etv bharat
इंडिगो ने रात की फ्लाइट सुबह की रवाना.

By

Published : Dec 13, 2019, 11:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार रात हैदराबाद जाने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए. दरअसल देश की बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से हैदराबाद के लिए 12 दिसंबर को रात 9:15 बजे के लिए शेड्यूल थी, लेकिन ये फ्लाइट 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे के बाद यानी करीब 9 घंटे की देरी से रवाना हो सकी.

इंडिगो ने रात की फ्लाइट सुबह की रवाना.


यात्रियों का कहना है कि इंडिगो की कार्यप्रणाली की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशान होना पड़ा. उन्हें फ्लाइट के देरी से जाने की सूचना एक बार में दिए जाने की बजाय 5 से ज्यादा बार में लगातार कुछ ही अंतराल में दी गई. यात्रियों का आरोप है कि डीजीसीए के नियमों के तहत एकोमोडेशन देने से बचने लिए ही इंडिगो ने एक ही बार में सटीक जानकारी नहीं दी.


बता दें कि पूरी रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रस्थान के गेट नंबर 4 पर बैठे यात्रियों ने इंडिगो के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की. लेकिन फ्लाइट रवानगी को लेकर इंडिगो का कोई अधिकारी सटीक जानकारी नहीं दे पाया. इस दौरान कई बार आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: गेम्स नहीं, इस वीआर बॉक्स में मिलेगा नॉलेज का एडवेंचर


इस बीच यात्रियों के दबाव में इंडिगो के अधिकारियों ने करीब 2 बजे फ्लाइट में बोर्डिंग भी शुरू करवाई थी. लेकिन ड्यूटी का समय खत्म होने के चलते पायलट ने जाने से इनकार कर दिया था. वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details