उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 6:27 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 12:26 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी में खराब मौसम का फ्लाइटों पर बुरा असर, लखनऊ और काशी से कई विमान घंटों लेट, कई का रूट डायवर्ट

खराब मौसम का असर एक बार फिर यूपी की विमान सेवा पर पड़ा है. लखनऊ में 12 विमान घंटों लेट रहे तो वहीं काशी में तीन फ्लाइटों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ/वाराणसीः उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मौसम खराब होने का असर सड़क तथा रेल मार्ग पर पड़ रहा है. मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले जाने वाली 12 से अधिक उड़ाने अपने निर्धारित समय से विलंबित चलीं. साथ ही कई उड़ाने कैंसिल कर दी गई. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा. वहीं, वाराणसी में कम दृश्यता के चलते तीन विमानों को डायवर्ट किया गया है.


राजधानी लखनऊ से सुबह 07ः35 बजे दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई2026 अपने निर्धारित समय से 1 घण्टे देरी से 08ः33 बजे आई. लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इण्डिगो की विमान संख्या 6ई523 अपने निर्धारित समय 09ः50 के बजाय 10ः39 बजे, लखनऊ से इंदौर का फ्लाइट 09ः30 बजे के बजाय 11ः41 बजे, लखनऊ से देहरादून जाने वाली उडान संख्या 6ई524 निर्धारित समय 09ः40 के बजाय 10ः35 बजे आई.

इसी तरह इण्डिगो की ही लखनऊ से इलाहाबाद जाने वाली उडान संख्या 6ई7935 अपने निर्धारित समय 10ः25 बजे के बजाय 12ः16 बजे, एलाइंस एयर की लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली उड़ान संख्या 9आई810 अपने निर्धारित समय 13ः10 के बजाय 14ः27 बजे, एयर इण्डिया एक्सप्रेस की पूने जाने वाली उडान संख्या आई5738 अपने निर्धारित समय 15ः05 मिनट के बजाय 17ः45 बजे, इण्डिगो की लखनऊ से नागपुर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई7462 अपने निर्धारित समय 17ः20 के बजाय 18ः15 बजे उडान भर सकी.


इण्डिगो की लखनऊ से बैगलूरू जाने वाली उड़ान संख्या 6ई6354 अपने निर्धारित समय 19ः50 के बजाय 21ः55 पर जाने की संभावना है. एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई5330 जो कि लखनऊ से दिल्ली के लिए 20ः00 बजे के बजाय 22ः40 बजे रवाना हुई. वही लखनऊ से मुम्बई जाने वाली उडान संख्या 6ई5141 ने अपने निर्धारित समय 22ः10 के बजाय 02ः15 बजे उड़ान भरी.

हैदराबाद से लखनऊ आने वाली उडान संख्या 6ई453 अपने निर्धारित समय 08ः45 के बजाय 09ः42 पर लखनऊ पहुंच सकी. वहीं, इण्डिगो की उड़ान संख्या 6ई7467 अपने निर्धारित समय 09ः10 के बजाय 10ः53 बजे, इंदौर से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की उड़ान संख्या 6ई7127 अपने निर्धारित समय 10ः05 के बजाय 11ः37 बजे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की उडान संख्या आई5738 अपने निर्धारित समय 14ः25 बजे के बजाय 16ः55 बजे, बैंगलोर से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की उडान संख्या 6ई837 अपने निर्धारित समय 19ः20 के बजाय 21ः15 पर आई.


इण्डिगो की वाराणसी जाने वाली उडान संख्या 6ई7741 जो कि 18ः20 मिनट पर लखनऊसे वाराणसी जाती थी खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गयी. एयर इण्डिया एक्सप्रेस की पूने से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या आई5330 अनन्योन (UNKNOWN), इण्डिगो की वाराणसी से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या कैंसिल कर दी गई.

वाराणसी से तीन विमान डायवर्ट
वाराणसी में खराब मौसम के चलते बेंगलूरू, हैदराबाद और मुंबई से आने वाले विमानों को डायवर्ट कर दिया गया. अकासा एयर के विमान को भुवनेश्वर, इंडिगो के विमान को दिल्ली और एक अन्य विमान को कोलकाता डायवर्ट किया गया. काशी में 800 मीटर से कम की दृश्यता होने के कारण इन विमानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया. घने कोहरे के चलते बनारस से लगातार विमानों को डायवर्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस व भाजपा का खास मास्टर प्लान, देशभर में चलेगा ऐसा अभियान

Last Updated : Jan 3, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details