लखनऊ : मौसम की मार विमान सेवाओं पर पड़नी शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रयागराज व वाराणसी में मौसम खराब होने के कारण दो विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया जो लगभग एक घंटे से अधिक समय तक लखनऊ एयरपोर्ट पर रहने के बाद दृश्यता सामान्य होने पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके.
एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार इंडिगो का विमान 6ई-6035 जो कि बंगलूरु से प्रयागराज के लिए रवाना हुई, लेकिन प्रयागराज में लो विजिलिटी के कारण एटीसी द्वारा परमीशन न मिलने पर उसे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया जो सुबह 11ः50 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैण्ड हुई तथा दोपहर 01ः20 मिनट पर प्रयागराज में मौसम सामान्य होने पर रवाना हो सकी. इसी तरह दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इण्डिगो का विमान 6ई-2211 जो दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई, लेकिन वाराणसी में मौसम खराब होने के कारण एटीसी से विमान उतारने की परमीशन न मिलने के कारण लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया. जो सुबह 10ः19 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग एक घंटे बाद 11ः25 मिनट पर वाराणसी का मौसम सामान्य होने पर लखनऊ से वाराणसी के लिए रवाना हो सकी.