उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज व वाराणसी से डायवर्ट दो विमानों की लखनऊ में लैंडिंग, जानिए क्या रही वजह - विमान सेवाओं पर मौसम का असर

ठंड के मौसम के कारण वातावरण में कोहरे का असर विमान सेवाओं पर पड़ने लगा है. दृश्यता कम होने के कारण शुक्रवार को प्रयागराज व वाराणसी के दो विमानों को लखनऊ भेजना पड़ा. यहां दोनों की लैंडिंग हुई और करीब एक घंटे बाद दोबारा रवाना किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:23 PM IST

लखनऊ : मौसम की मार विमान सेवाओं पर पड़नी शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रयागराज व वाराणसी में मौसम खराब होने के कारण दो विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया जो लगभग एक घंटे से अधिक समय तक लखनऊ एयरपोर्ट पर रहने के बाद दृश्यता सामान्य होने पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके.



एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार इंडिगो का विमान 6ई-6035 जो कि बंगलूरु से प्रयागराज के लिए रवाना हुई, लेकिन प्रयागराज में लो विजिलिटी के कारण एटीसी द्वारा परमीशन न मिलने पर उसे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया जो सुबह 11ः50 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैण्ड हुई तथा दोपहर 01ः20 मिनट पर प्रयागराज में मौसम सामान्य होने पर रवाना हो सकी. इसी तरह दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इण्डिगो का विमान 6ई-2211 जो दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई, लेकिन वाराणसी में मौसम खराब होने के कारण एटीसी से विमान उतारने की परमीशन न मिलने के कारण लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया. जो सुबह 10ः19 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग एक घंटे बाद 11ः25 मिनट पर वाराणसी का मौसम सामान्य होने पर लखनऊ से वाराणसी के लिए रवाना हो सकी.



बता दें, ठंड के मौसम में धुंध और कोहरे के कारण अक्सर विमान कम दृश्यता की वजह से विलम्बित होते हैं. कई विमान कम दृश्यता के कारण अक्सर दूसरे एयरपोर्ट पर उतारे जाते हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर कैट तीन सिस्टम लगे होने के कारण कम दृश्यता में भी विमान के उतरने की सुविधा से सुसज्जित है. अक्सर छोटे एयरपोर्ट पर अभी कैट -3 सिस्टम नहीं लगे होने के कारण लखनऊ के आसपास के एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान उतारे जाते हैं. मौसम सही होने पर ही विमान अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं.

यह भी पढ़ें : वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद

खराब मौसम के कारण मुंबई से दरभंगा जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details