लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस, जो भी इस सेवा में आता है वह दिल में ये उम्मीद पाले रखता है कि कभी न कभी उसके हाथों में जिला पुलिस की बागडोर होगी और वह जनता के साथ न्याय करेगा लेकिन उत्तर प्रदेश में यूपी कैडर आईपीएस का एक ऐसा बैच है जिसमे भर्ती हुई 5 महिला आईपीएस अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी अभी तक नसीब नही हुई बल्कि उनकी जूनियर अधिकारी जिले की कमान संभाल चुकी हैं.
यूपी में पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा महिला आईपीएस अधिकारी किसी एक बैच में भर्ती हुई थी तो वह है 2014 बैच. इस बैच में 5 महिला आईपीएस की भर्ती हुई. शुरुआती दौर में इन सभी महिला अधिकारियों की तैनाती अलग -अलग जिलों में क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर हुई और अपने सख्त तेवरों से सभी ने मीडिया और लोगों के बीच अपनी जगह भी बनाई.
सूबे के पूर्व डीजीपी ने रिटायरमेंट से ठीक पहले 2014 बैच के अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी तो उस लिस्ट में इस बैच की एक भी महिला अधिकारी अपना नाम नही शामिल करवा सकीं. हालांकि बाद में उन्हें लखनऊ और नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई.
2014 बैच की महिला आईपीएस अधिकारियों को जिले की बागडोर न दिए जाने से अंदरखाने में रोष इसलिए भी है क्योंकि उनसे जूनियर अधिकारी को सरकार पुलिस कप्तान बना चुकी है. दरअसल, 2015 बैच की आईपीएस अपर्णा गौतम औरैया जिले की एसपी रह चुकी है. हालांकि वर्तमान में वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं.
2014 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी
यूपी कैडर के 2014 बैच में 16 आईपीएस अधिकारियों की भर्ती हुई जिसमें 5 महिला आईपीएस अधिकारी थीं. इनमें तेजतर्रार अधिकारी और लेडी सिंघम के नाम से फेमस रवीना त्यागी (डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट), गोरखपुर में तैनाती के वक़्त में चर्चा में आई और राजधानी लखनऊ का ट्रैफिक सिस्टम सुधारने वाली चारु निगम (सेना नायक, 6वीं बटालियन पीएसी), मीनाक्षी कात्यायन (डीसीपी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट), पूजा यादव (डीजीपी मुख्यालय संबद्ध) और वृन्दा शुक्ला (डीसीपी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ) शामिल हैं.