लखनऊ : यूपी में अगस्त से अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. एक्सपर्ट कमेटी ने वायरस नियंत्रण के सुझाव शासन को सौंप दिए हैं. ऐसे में सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक स्वास्थ्य ढांचा सुधारने में जुट गई है. यही वजह है कि पहले चरण में पांच हजार उपकेंद्रों पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती को हरी झंडी भी दे दी है. ऐसे में गांव में ही सामान्य बीमारियों का मुफ्त इलाज मुमकिन होगा.
दूसरी लहर में लड़खड़ाई सरकार इस बार पहले से ही व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गई है. लिहाजा, मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सीएचसी तक जहां गंभीर बच्चों के इलाज के संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं सामान्य बीमारियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र पर मिल सकेगा. खासकर, उपकेंद्रों को हेल्थवेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है.
UP में पांच हजार CHO की होगी भर्ती, मिलेगा मुफ्त इलाज - up heath department
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने पांच हजार उपकेंद्रों पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों को आज नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी
भर्ती का विज्ञापन जारी
एनएचएम की एचआर हेड संध्या यादव के मुताबिक, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एक-एक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए 30 जून से आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई या इससे पहले तक स्वीकार किए जाएंगे.
यूपी का हेल्थ सिस्टम
यूपी हेल्थ मेडिकल कॉलेज
सरकारी-22
प्राइवेट-29
बेड-18,000
सरकारी अस्पताल
जिला/संयुक्त अस्पताल-174
सीएचसी-937
पीएचसी-3,691
बेड-76,260
प्राइवेट अस्पताल
अस्पताल-12,468
बेड-2,05,142