लखनऊ : अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव के आदेश पर नगर निगम कैटल कैचिंग विभाग की ओर से 18 से 20 दिसंबर तक पेट, डॉग लाइसेंस चेकिंग अभियान (Five thousand rupees fine) चलाया जाएगा. प्रवर्तन दल तथा डॉग कैचिंग स्क्वाड के साथ पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलेगा. इस दौरान डॉग लाइसेंस न होने पर श्वान पालकों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माना न देने की स्थिति में श्वान को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. गत वर्ष 2022-2023 में 8200 लोगों ने नगर निगम से लाइसेंस बनवाया था, लेकिन इस वर्ष अभी तक मात्र 3800 लोगों ने ही लाइसेंस बनवाये हैं.
दो ही श्वान पालने की अनुमति :पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि 'लाइसेंस श्वान को रैबीज टीकाकरण की पुष्टि के उपरांत तथा लखनऊ नगर निगम की ओर से श्वान नियंत्रण उपविधि 2003 पालन का शपथ पत्र देने के उपरांत ही नगर निगम से जारी किया जाता है. नगर निगम की ओर से वर्तमान में 200 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल तक दो ही श्वान पालने की अनुमति दी जाती है. विदेशी श्वान तथा उनके क्रॉस के लिए लाइसेंस शुल्क एक हजार रुपये तथा देसी श्वान के लिए लाइसेंस शुल्क 200 रुपये प्रति श्वान है. लाइसेंस पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय, एल्डिको ग्रीन, निकट फन मॉल, नगर निगम मुख्यालय से किसी भी कार्य दिवस में बनवाये जा सकते हैं. इसके लिए जयंत सिंह मोबाइल नंबर 9511156792 तथा अफसर अली मो नंबर 9721095021 पर संपर्क किया जा सकता है.'
सृष्टि अपार्टमेंट में युवती को कुत्ते ने काटा :जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में कुत्तों ने फिर एक युवती को काट लिया. उसके पैर में गहरा घाव हो गया है. जिसके बाद स्थानीय निवासियों के दौड़ाने पर कुत्ते भागे. सृष्टि अपार्टमेंट में ही कुत्ता काटने, आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. परिसर की एच ब्लॉक निवासी छात्रा अनन्या वर्मा (21) के पैर में कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया.