लखनऊ: राजधानी में कोरोना का बेकाबू संक्रमण जारी है. लखनऊ में कोरोना ने गोमतीनगर विस्तार थाने को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गोमतीनगर थाने में पांच दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. अब कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए बाकी लोगों की जांच भी की जाएगी. सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
गोमतीनगर विस्तार थाने में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार, जय प्रकाश, प्रशांत मिश्रा, विमलेश मिश्रा और दलवीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी ने बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आये थे. अपने अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद इन दारोगाओं ने जब अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
कोरोना पॉजिटिव हुए पांच दारोगा होम आइसोलेशन में