उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाने में पांच दारोगा हुए कोरोना पॉजिटिव - लखनऊ खबर

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में पांच दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 30, 2021, 8:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का बेकाबू संक्रमण जारी है. लखनऊ में कोरोना ने गोमतीनगर विस्तार थाने को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गोमतीनगर थाने में पांच दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. अब कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए बाकी लोगों की जांच भी की जाएगी. सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

etv bharat

गोमतीनगर विस्तार थाने में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार, जय प्रकाश, प्रशांत मिश्रा, विमलेश मिश्रा और दलवीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी ने बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आये थे. अपने अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद इन दारोगाओं ने जब अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

कोरोना पॉजिटिव हुए पांच दारोगा होम आइसोलेशन में

पांच दारोगाओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे गोमतीनगर विस्तार थाना परिसर में हड़कंप मच गया है. इन दरोगाओं के सम्पर्क में आने वाले लोग भी घबरा रहे हैं. कोरोना संक्रमित सभी पांच दारोगा का होम आइसोलेशन में डॉक्टर के परामर्श से इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी यूपी सरकार, 9 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

यूपी सहित लखनऊ में कोरोना से हालात चिंताजनक

गौरतलब है कि यूपी और लखनऊ में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में पिछले दिनों की तुलना में कुछ कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details