लखनऊः गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने मंगलवार को लाटूश रोड पर तीन गन हाउस सहित दो अन्य दुकानों को सीज कर दिया. सीज किए गए तीन गन हाउसों में मेरठ गन हाउस, इंडिया आम्रस कारपोरेशन और कैपिटल गन हाउस का नाम शामिल है. हालांकि कार्रवाई करने पहुंची टीम का कहना है कि कैपिटल गन हाउस को गलती से सीज किया गया था, नोटिस हटाते हुए उसे दोबारा खोल दिया गया.
लखनऊः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गृहकर नहीं जमा करने पर पांच दुकानें सीज - लाटूश रोड
राजधानी लखनऊ में गृहकर नहीं जमा करने पर नगर निगम कर्मचारियों ने पांच दुकानों को सीज कर दिया. सीज की गई दुकानों में तीन गन हाउस और दो अन्य दुकानें हैं.
गृहकर नहीं जमा करने पर पांच दुकानें सीज.
सीज की गई दुकानों पर लाखों रुपये हाउस टैक्स बकाया है. कई बार जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन हर बार बात अनसुनी कर दी गई. इसके बाद आज कार्रवाई की गई. आगे भी जो लोग गृहकर जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर नगर निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
-ओम प्रकाश, सीजर कर्मचारी
पढ़ेंः-ऑटो यूनियन ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को लिखा पत्र, मेट्रो स्टेशन के बाहर की ऑटो रिक्शा की मांग