लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे सैदपुर पोल्ट्री फॉर्म पर पांच अभियुक्तों द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर काकोरी पुलिस ने टीम गठित कर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन, एक लोहे की सरिया और एक पेचकस बरामद हुआ है.
लखनऊ: डकैती की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच अभियुक्तों को काकोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त सैदपुर गांव में पोल्ट्री फार्म के पास डैकती की योजना बना रहे थे.
जानें क्या है पूरा मामला
काकोरी थाना क्षेत्र में देर रात सैदपुर गांव में पोल्ट्री फार्म के पास आम के पेड़ के नीचे पांच अभियुक्त नीरज गौतम, सुभाष रावत, प्रदीप लोध, आलोक लोध और अंकित रावत द्वारा डकैती की योजना को लेकर बातचीत की जा रही थी. इसकी सूचना मुखबिर से काकोरी पुलिस को मिली. काकोरी पुलिस ने टीम गठित कर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्त चौधरी खेड़ा मुजफ्फरनगर थाना काकोरी के रहने वाले हैं.
काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि डकैती की योजना बना रहे पांचों अभियुक्तों की सूचना मुखबिर से मिली. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर होने वाली डकैती को रोक लिया. पुलिस ने मौके से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.