लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन डिपार्टमेंट में बीते 28 सितंबर की रात ऑर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई थी. प्रशासन ने मारपीट के दौरान हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए कमेटी गठित की थी. केजीएमयू प्रशासन की ओर से गठित की गई कमेटी ने निलंबित किए गए छात्रों की संख्या 6 से बढ़ाकर 11 कर दी है. साथ ही उन्हें केजीएमयू हॉस्टल छोड़ने का भी आदेश दे दिया है.
पहले पांच रेजिडेंट डॉक्टर को किया गया था सस्पेंड
28 सितंबर को ट्रॉमा सेंटर में आधी रात में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के कुछ रेजिडेंट डॉक्टर शराब के नशे में मेडिसिन विभाग में भर्ती अपने साथी को देखने के लिए आए थे. यहां किसी बात को लेकर मेडिसिन विभाग और ऑर्थोपेडिक्स विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया था. मामूली विवाद मारपीट में बदल गई. अस्पताल में काफी तोड़फोड़ भी हुई. इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की थी. इस दौरान तत्कालीन प्रथम दृष्टया मेडिसिन विभाग के तीन और ऑर्थोपेडिक विभाग के तीन रेजिडेंट डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था.