उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना वायरस के 5 नए मामले, आरपीएफ जवान की बेटी भी पॉजिटिव

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच हड़कंप मच गया है. इन सभी मरीजों को लेवल-2 राम सागर मिश्र कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

five people report found corona positive
पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : Jun 2, 2020, 6:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार को पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन पांचों मरीजों को राम सागर मिश्र कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पांच नए मरीजों के सामने आने से लोगों के बीच दशहत का माहौल हो गया है. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी मरीजों को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया था. इन सभी संक्रमित मरीजों का लखनऊ के लेवल-2 राम सागर मिश्र कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन सभी पांचों मरीजों में से तीन चिनहट से हैं. एक प्रवासी मजदूर है जो बीते दिनों मुंबई से वापस आया था और इसके साथ ही एक आरपीएफ जवान की बेटी है.
राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है. इसमें से 301 लोग ठीक होकर वापिस घर भी जा चुके हैं. वर्तमान में राजधानी में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 95 है. इसके साथ ही अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details